रांची: जिले के मांडर में एक अप्रैल को हुए सलमान हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में सलमान की हत्या के आरोप में तालिब अंसारी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
माचिस मांगने के विवाद में हुई थी सलमान की हत्या
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि एक अप्रैल को रांची के मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या के आरोपी तालिब अंसारी को इटकी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी के अनुसार पूरा मामला माचिस मांगने के विवाद से शुरू हुआ था जिसमें पहले सलमान और उसके चाचा के द्वारा तालिब और उसके एक दोस्त की पिटाई की गई जिसके बाद तालिब ने सलमान और उसके चाचा को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.
घायल सलमान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि तालिब सलमान के घर सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने गया था. सलमान को लगा कि तालिब घर में चोरी के इरादे से आया है जिसके बाद सलमान अपने चाचा के साथ तालिब की बुरी तरह से पिटाई करने लगा. इसी बीच तालिब ने सलमान को चाकू मार दिया और वहां से घायल अवस्था में ही फरार हो गया.
जूते से हुई पहचान
रांची के ग्रामीण सुमित अग्रवाल ने बताया कि सलमान की हत्या के बाद तालिब घायल अवस्था में ही फरार हो गया था. कुछ दूर भगाने के बाद वह गिर पड़ा था जिसकी वजह से उसका एक जूता मौके पर ही छूट गया था. तालिब जहां पर घायल अवस्था में गिरा था वहां कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान कीर्तन कर रहे लोगों से उसने खुद के साथ हुई मारपीट का भी जिक्र किया था.
पुलिस जब उस गांव में पहुंची तब वहां के लोगों ने एक घायल व्यक्ति के मौके पर आने की बात बताई. पुलिस के द्वारा आसपास छानबीन की गई तो खून लगा एक जूता बरमाद हुआ. पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी हासिल हुई कि ऐसा जूता गांव के सिर्फ पांच लोग ही पहनते हैं उनमें से एक अस्पताल में है. पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो उन्हें पता चला कि तालिब अपने घर जा चुका है. जिसके बाद तालिब को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. तालिब ने सलमान हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-