बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से दो बसों में लगी आग, एक बस जलकर हुई राख, बाल-बाल बची यात्रियों की जान - fire in bus - FIRE IN BUS

Fire in Saharsa: सहरसा के बस स्टैंड में शॉर्ट सर्किट के कारण दो यात्री बसों में आग लग गयी. वो तो गनीमत रही कि समय रहते यात्री बस से उतरने में कामयाब रहे. इस घटना में एक बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पढ़िये पूरी खबर,

धू-धूकर जली बस
धू-धूकर जली बस

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 3:38 PM IST

धू-धूकर जली बस

सहरसाःबस स्टैंड में उस समय अफरातफरी मच गयी शॉर्ट सर्किट के कारण वहां खड़ी दो बसों में आग लग गयी. देखते-देखते दोनों बसों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं बस में सवार यात्रियों के बीच बस से उतरने की होड़ मच गयी. वहीं आग लगने की खबर पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

एक बस जलकर हुई राखःआग लगने की इस घटना में एक बस तो पूरी तरह जलकर राख हो गयी. वहीं दूसरी बस की आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. सबसे राहत वाली बात ये रही कि दोनों बसों में बैठे यात्री समय रहते बसों से बाहर निकलने में कामयाब रहे जिससे जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक दोनों बसे सहरसा से आलमनगर के बीच चलती हैं.

धू-धूकर जली बस

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूःदोनों बसों में आग लगने की घटना से बस स्टैंड में अफरातफरी मच गयी. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने के कारण गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देर हुई. तबतक एक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. मौके पर पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया.

"सूचना मिली कि नगर निगम क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा रोड के पास खड़ी बस में आग लग गई है.सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी लेकर हमलोग घटना स्थल के लिए प्रस्थान किये, लेकिन रेलवे फाटक लगा हुआ था. जिसके चलते 10 मिनट लेट पहुंचे और बस की आग को बुझाया गया. बस स्टैंड में जितनी बसें लगी थीं, सबको सुरक्षित वहां से निकाला गया. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है."मनोज कुमार, अग्निशमन अधिकारी

ये भी पढ़ेंःसहरसा के सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, दुकान में रखी लाखों की संपत्ति खाक - Fire In Saharsa Super Market

ABOUT THE AUTHOR

...view details