सागर:सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर परेशान एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. महिला ने खुद के उपर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. आस-पास मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसको ऐसा करने से रोक लिया. महिला का कहना है कि वह 2016 से अपनी मार्कशीट में अपना सरनेम सुधरवाने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी शिकायत सुन नहीं रहा है. इसलिए थक हारकर उसने जान देने की कोशिश की.
आत्मदाह करने के पीछे क्या है वजह?
मामला सागर जिला कलेक्टर कार्यालय का है. मंगलवार को जनसुनवाई चल रही है. इस दौरान कार्यालय में काफी भीड़ थी. तभी कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक हंगामा मच गया. अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के हाथ से माचिस छीन ली. इसके बात महिला ने रोते हुए पूरे मामले की जानकारी दी.
8 साल से सरनेम ठीक कराने के लिए परेशान
महिला ने अपना नाम राधा यादव बताया. वह सागर जिले के खुरई विकासखंड के जरूआखेड़ा की रहने वाली है. राधा यादव ने बताया कि, "वह 2016 से अपनी मार्कशीट में सरनेम सुधरवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. उसने बताया कि, भोपाल से मुझको कहा गया कि एक फार्म, जिला शिक्षा अधिकारी की सील और हस्ताक्षर कराकर जमा करना होगा, लेकिन उसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बार-बार चक्कर लगवाया जा रहा है. काम करने के लिए मना नहीं किया जा रहा है सिर्फ चक्कर कटवाया जा रहा है." महिला का कहना है कि अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ तो इसके जिम्मेदार सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी होंगे.