मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केरोसिन की बोतल लेकर दौड़ी महिला, जलाकर कर देना चाहती थी राख, जानें क्या है मामला - Woman attempted self immolation

सागर में एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. कर्मचारियों की तत्परता से उसको बचा लिया गया. महिला 2016 से मार्कशीट में सरनेम सुधरवाने के लिए परेशान है. इसके लिए वह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भटक रही है, लेकिन उसका काम नहीं हो रहा है. अब कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

WOMAN ATTEMPTED SELF IMMOLATION
8 साल से सरनेम ठीक कराने के लिए परेशान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 4:53 PM IST

सागर:सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर परेशान एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. महिला ने खुद के उपर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. आस-पास मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसको ऐसा करने से रोक लिया. महिला का कहना है कि वह 2016 से अपनी मार्कशीट में अपना सरनेम सुधरवाने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी शिकायत सुन नहीं रहा है. इसलिए थक हारकर उसने जान देने की कोशिश की.

आत्मदाह करने के पीछे क्या है वजह?

मामला सागर जिला कलेक्टर कार्यालय का है. मंगलवार को जनसुनवाई चल रही है. इस दौरान कार्यालय में काफी भीड़ थी. तभी कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक हंगामा मच गया. अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला के हाथ से माचिस छीन ली. इसके बात महिला ने रोते हुए पूरे मामले की जानकारी दी.

केरोसिन छिड़ककर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया (ETV Bharat)

8 साल से सरनेम ठीक कराने के लिए परेशान

महिला ने अपना नाम राधा यादव बताया. वह सागर जिले के खुरई विकासखंड के जरूआखेड़ा की रहने वाली है. राधा यादव ने बताया कि, "वह 2016 से अपनी मार्कशीट में सरनेम सुधरवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. उसने बताया कि, भोपाल से मुझको कहा गया कि एक फार्म, जिला शिक्षा अधिकारी की सील और हस्ताक्षर कराकर जमा करना होगा, लेकिन उसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बार-बार चक्कर लगवाया जा रहा है. काम करने के लिए मना नहीं किया जा रहा है सिर्फ चक्कर कटवाया जा रहा है." महिला का कहना है कि अगर मेरे साथ कुछ भी गलत हुआ तो इसके जिम्मेदार सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी होंगे.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में जिंदा नहीं मृत अधिकारी का प्रशासन ने कर दिया तबादला, समझिए पूरा माजरा

अशोकनगर के सरकारी भवन में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, प्रशासन के फूले हाथ-पैर

कलेक्टर ने जांच के दिए आदेश

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल महिला को अपनी सुरक्षा में ले लिया. इस पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर संदीप जी आर को दे दी गई है. कलेक्टर द्वारा तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को तलब किया गया है. इसके अलावा फरियादी महिला से पूरे मामले की जानकारी मांगी है. कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को मामले की जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. मामले में महिला के आरोप सही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details