सागर: छानबीला थाना अंतर्गत दलपतपुर चौकी के शासकीय स्कूल परिसर के पीछे श्मशान घाट में अधजली अवस्था में एक नवजात शिशु का शव पाया गया है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सागर में मिला नवजात शिशु का अधजला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सागर के एक श्मशान घाट में अधजला नवजात शिशु का शव मिला है. गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव की आशंका जताई जा रही है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 3, 2024, 10:39 PM IST
इस मामले में पुलिस ने आसपास के रहवासियों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर नवजात शिशु इस अवस्था में स्कूल परिसर के पीछे कैसे पहुंचा. पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय किया है. वहीं गर्भपात या अवैध तरीके से प्रसव के भी आशंका जताई जा रही है. इस घटना को लेकर गांव कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
- नवजात का शव मुंह में दबाए बस्ती में पहुंचे आवारा कुत्ते, मंजर देख कांप उठे लोग
- राजगढ़ में मानवता फिर शर्मसार, नवजात का मिला शव, जानवरों ने खाए अंग
पुलिस मामले की कर रही है जांच
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि "मंगलवार सुबह दलपतपुर चौकी प्रभारी को जानकारी मिली थी कि शासकीय स्कूल के पीछे श्मशान घाट है. वहां पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला हुआ है. उसी मामले की तस्दीक की जा रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कार्रवाई करके नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.