मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बहन ने बेची जमीन, नाराज भाई ने पटवारी पर किया जानलेवा हमला, जान बचाकर पहुंचा थाने - SAGAR ATTACK ON PATWARI - SAGAR ATTACK ON PATWARI

सागर में बहन द्वारा जमीन बेचे जाने पर जमीन नापने पहुंचे पटवारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी का मानना है कि पटवारी की मिलीभगत से उसकी बहन ने जमीन बेची है.

SAGAR FATAL ATTACK ON PATWARI
जमीन नापने गए पटवारी पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 7:37 PM IST

सागर: मालथौन थाना के लोंंगर गांव में जमीन नापने गए पटवारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का कुछ दिन पहले जमीन बंटवारा हुआ था. बंटवारे के बाद आरोपी की बहन ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी. जिस पर आरोपी राजकुमार अहिरवार का मानना है कि पटवारी की मिलीभगत से उसकी बहन ने जमीन बेच दी. इससे नाराज भाई ने पटवारी पर हमला कर दिया.

बहन ने बेची जमीन भाई ने पटवारी पर किया हमला (ETV Bharat)

थाने पहुंच पटवारी ने की शिकायत

मालथोन थाना के लौगर गांव में शुक्रवार की दोपहर राजस्व कार्य के लिए हल्का पटवारी हेमंत पवैया पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान राजकुमार अहिरवार ने पटवारी पर कुल्हाड़ी और पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद जैसे-तैसे पटवारी जान बचाकर मालथौन थाने पहुंचा और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद उसका इलाज जिला हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

रीवा में PWD व पीड़ित के बीच उलझा जमीन विवाद, लेनदेन से बात बिगड़ी तो मामला पहुंचा कलेक्टर के पास

मुरैना में प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क मारपीट का वीडियो आया सामने

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि "आरोपी के पिता ने अपनी भूमि का बंटवारा कर दिया था. उसकी बहन ने अपने हिस्से की भूमि बेच दी थी, जिससे नाराज होकर राजकुमार ने पटवारी के साथ मारपीट कर दी. पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है." वहीं, मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि "कोटवार की रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार अहिरवार पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में अलग-अलग टीमों को लगाया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details