मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात भर तेंदुए की दहशत में सोए हॉस्टल स्टूडेंट्स, कैंपस में कर्फ्यू जैसा माहौल

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रावास सोमवार शाम तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग की टीमें जुटीं.

LEOPARD IN SAGAR UNIVERSITY HOSTEL
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रावास में तेंदुआ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 8:33 AM IST

सागर : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रावास के नजदीक सोमवार शाम तेंदुआ नजर आने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में रात भर दहशत का माहौल रहा. सोमवार शाम को जब आर्यभट्ट छात्रावास के छात्र छत पर टहल रहे थे थे, तभी उन्हें छात्रावास की सड़क पर तेंदुआ नजर आया था, जिसका छात्रों ने वीडियो बनाकर वार्डन को जानकारी दी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शाम को सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

विश्वविद्यालय के छात्रावास सोमवार शाम दिखा तेंदुआ (Etv Bharat)

तेंदुए की वजह से हॉस्टल में कर्फ्यू जैसा माहौल

जानकारी लगहे के बाद वन विभाग ने कैंपस के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान रोकना पड़ा. रात में कैंपस की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय सुरक्षा कर्मियों के भरोसे रही. छात्रों के अनावश्यक बाहर जाने पर रोक लगा दी गई और हॉस्टल कैंपस में कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया. विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बाद ही छात्र रात के वक्त बाहर निकाल पाए. वनविभाग मंगलवार सुबह सघन सर्च अभियान शुरू करेगा.

कैंपस में नजर आया तेंदुआ (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

सोमवार शाम करीब 5 बजे डॉ. हरि सिंह गौर के छात्र जब विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट छात्रावास के छत पर टहल थे, तभी उन्हें सड़क पर एक तेंदुआ नजर आया और छात्रों ने वीडियो बनाकर तत्काल वार्डन को जानकारी दी. वार्डन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी दी और सुरक्षा विभाग द्वारा तत्काल वन विभाग को सूचित किया. करीब 6 बजे वन विभाग की टीम ने हॉस्टल पहुंचकर तेंदुआ नजर आने वाली जगह और आसपास के इलाके का मौका मुआयना किया. वन विभाग ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एहतियात बरतने को कहा है. इस दौरान सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक सुरक्षा की जिम्मेदारी 43 सुरक्षा कर्मियों ने संभाली. छात्रों को जरूरी काम होने पर समूह में जाने की अनुमति दी गई. विश्वविद्यालय प्रशासन के तमाम व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य माध्यमों के जरिए विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास, कैंपस, शिक्षकों और कर्मचारियों को सूचित किया गया.

छात्रों की सुरक्षा गार्ड्स के भरोसे (Etv Bharat)

क्या कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन का

पीआरओ डॉ. विवेक जायसवाल ने कहा, '' विश्वविद्यालय का एक नया छात्रावास आर्यभट्ट छात्रावास बना है. जहां शाम के वक्त तेंदुआ देखा गया था जिसका कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिया था. जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय की सुरक्षा विभाग द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया. सुरक्षा विभाग और वन विभाग द्वारा सामूहिक सर्च अभियान चलाया गया. रात हो जाने के कारण सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को सूचित किया गया है और सलाह दी गई है कि सुनसान जगह पर अकेले न जाएं. जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें और विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति लेकर जाएं.

Read more -

मुरैना में तेंदुए के कहर से ग्रामीणों में दहशत, पशुओं को बनाया शिकार, वन विभाग अलर्ट

क्या कहना है वन विभाग का?

एसडीओ फॉरेस्ट हेमंत यादव ने कहा, '' डॉ. हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास की पास तेंदुआ होने की खबर प्राप्त होते वन विभाग के अधिकारी अमले के साथ विश्वविद्यालय छात्रावास पहुंचे, जहां सर्चिंग की करवाई जा रही है. छात्र व अन्य व्यक्ति बेवजह घर से ना निकलें और बेहद जरूरी हो तो पूरी सतर्कता के साथ निकलें.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details