अंबाला: किसान आंदोलन के चलते अंबाला का सद्दोपुर बॉर्डर पिछले 23 दिन से बंद था. ये हाईवे अंबाला से चंडीगढ़ होते हुए गुजरता है. इसे आज दोनों ओर से एक तरफ खोल दिया गया. बॉर्डर खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली और वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है. इस रोड को सद्दोपुर से बंद कर दिया गया था.
किसान आंदोलन पार्ट-2 शुरू होने से दो दिन पहले ही किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सरकार ने पंजाब से दिल्ली जाने वाले रास्तो को अंबाला मे बंद कर दिया था. इनमें शंभू और सद्दोपुर बॉर्डर प्रमुख थे. सद्दोपुर से गुजरने वाले अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर पुलिस ने मजबूत कंक्रीट के बैरियर बना दिये थे, जिस कारण चंडीगढ़ जाने के लिए लोगो को कई किलोमीटर का ज्यादा सफर तय करके जाना पड़ता था. हलांकि अभी शंभू बॉर्डर को नहीं खोला गया है.
सद्दोपुर बॉर्डर के बंद होने से ग्रीन ओमैक्स कॉलोनी के लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही थी. उन्हें बच्चो को स्कूल छोड़ने और अपने काम-काज पर जाने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस ने आज अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे को दोनों ओर से सिंगल साइड खोल दिया गया. हालांकि अभी यहां पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है लेकिन लोगो को राहत जरूरी मिली है. लोग अब सीधे चंडीगढ़ जा सकते हैं.