राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल : देर रात तक सूफी स्पिरिट की खुमारी सुबह भजनों से समापन - SACRED SPIRIT FESTIVAL

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का शनिवार को समापन हुआ. इस दौरान कई तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिली.

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल
सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2025, 10:44 AM IST

Updated : Feb 16, 2025, 11:08 AM IST

जोधपुर :मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की मेजबानी में चल रहे तीन दिवसीय सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का रविवार सुबह समापन हुआ. इसमें सुप्रसिद्ध सूफी गायक तलब खान, अनवर खान मंगनियार, मोहम्मद अमान और अतिथि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इससे पहले ड्योढ़ी कोर्टयार्ड में दी डूडूक्नर एन्सेम्बल के तहत प्रसिद्ध अर्मेनियाई डुडुक वादक, शिक्षक और आविष्कारक जॉर्जी मिनासोव अपने वाद्य यंत्रों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

इसके बाद ड्योढ़ी कोर्टयार्ड में ही संगीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई. हिन्द महासागर में स्थित अफ्रीकी देश मोजाम्बिक स्थित द्वीपसमूह मैयट की महिला कलाकारों ने सूफी संगीत की प्रस्तुति दी. यह सूफी संगीत मैयट की स्थानीय महिलाओं में खासा लोकप्रिय है. इसके बाद राजस्थान का पारम्परिक लोक नृत्य तेरह ताली का प्रस्तुतिकरण हुआ, यह नृत्य लोकदेवता बाबा रामदेव को समर्पित है.

सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल (वीडियो ईटीवी भारत जोधपुर)

इसे भी पढे़ं.सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल 2025: खयाल महफिल में गूंजी जयपुर शास्त्रीय गायक घराने की आवाज

एक कलाकार ने कई संस्कृतियों को दर्शाया :इसी क्रम में देर रात्रि इटली के कलाकार डेविड एम्ब्रोगियो की ओर से भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. डेविड एम्ब्रोगियो ने अल्बानिया से ग्रीस तक, इटली से अरब दुनिया तक, परंपरा से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, भूमध्यसागरीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को व्यक्त करते हुए बेहद ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

राजस्थान का पारम्परिक लोक नृत्य (ETV Bharat Jodhpur)

तीन पीढ़ियां साथ नजर आईं :मांगणियार गायक पद्मश्री अनवर खान ने प्रस्तुति दी. इस दौरान उनके साथ पुत्र और पौत्र ने भी गायन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. उनके साथ तालब खान से राजस्थानी गीतों को नए संगीत के साथ प्रस्तुत कर मन मोहा.

Last Updated : Feb 16, 2025, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details