जोधपुर :मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की मेजबानी में चल रहे तीन दिवसीय सेक्रेड स्पिरिट फेस्टिवल का रविवार सुबह समापन हुआ. इसमें सुप्रसिद्ध सूफी गायक तलब खान, अनवर खान मंगनियार, मोहम्मद अमान और अतिथि कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. इससे पहले ड्योढ़ी कोर्टयार्ड में दी डूडूक्नर एन्सेम्बल के तहत प्रसिद्ध अर्मेनियाई डुडुक वादक, शिक्षक और आविष्कारक जॉर्जी मिनासोव अपने वाद्य यंत्रों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
इसके बाद ड्योढ़ी कोर्टयार्ड में ही संगीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई. हिन्द महासागर में स्थित अफ्रीकी देश मोजाम्बिक स्थित द्वीपसमूह मैयट की महिला कलाकारों ने सूफी संगीत की प्रस्तुति दी. यह सूफी संगीत मैयट की स्थानीय महिलाओं में खासा लोकप्रिय है. इसके बाद राजस्थान का पारम्परिक लोक नृत्य तेरह ताली का प्रस्तुतिकरण हुआ, यह नृत्य लोकदेवता बाबा रामदेव को समर्पित है.