पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक ग्रामीण चिकित्सक का अपहरण कर लिया गया है. घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के ऊपरी कला गांव में रहमान खान नामक ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक चलाता था. ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का सोमवार की शाम 7:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया.
रोगी दिखाने के बहाने आए थे अपराधी
अपराधी चार पहिया वाहन में आए थे. अपराधी रोगी को दिखाने के बहाने चिकित्सक को गाड़ी तक लाकर उसमें बैठा लिया. ग्रामीण चिकित्सक को गाड़ी में बैठाकर अपराधी छतरपुर की ओर निकल गए. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. 20 घंटे बीत जाने के बावजूद ग्रामीण चिकित्सक का कोई सुराग नहीं मिला है. ना ही परिवार से किसी तरह की फिरौती की भी मांग की गई है.
आक्रोशित लोगों ने जपला-छतरपुर रोड किया जाम
वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत करा दिया. इस दौरान मुख्य पथ करीब 40 मिनट तक जाम रहा. पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस कई स्तर पर रहमान की सकुशल बरामदी का प्रयास कर रही है. बताते चलें कि ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का जपला-छतरपुर मुख्य पथ स्थित ऊपरी कला गांव के पास क्लीनिक है. ग्रामीण चिकित्सक रहमान खान का अपहरण वहीं से किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाला