उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप; 2 घंटे तक चला तलाशी अभियान, ट्रेन में मिला संदिग्ध बैग - GHAZIPUR NEWS

सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की.

ट्रेन में मिला संदिग्ध बैग
ट्रेन में मिला संदिग्ध बैग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 5:56 PM IST

गाजीपुर :जिले में मंगलवार को कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस/काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. सूचना पर औड़िहार जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ गाजीपुर जिला प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंचे. ट्रेन के रुकते ही जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एडीएम और एसपी सिटी की मौजूदगी में ट्रेन से कुछ यात्रियों को उतारा गया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला. इस दौरान काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. जांच के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया.

एडीएम दिनेश कुमार ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

डॉग स्क्वायड की मदद से की गई चेकिंग :एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि जीआरपी द्वारा कुशीनगर सुपरफास्ट/काशी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की. चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया, लेकिन चेकिंग अभियान में कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलीं. उन्होंने बताया कि ट्रेन से कुछ यात्रियों को उतारा गया था. बम की सूचना के बाद एक-एक बोगी को डॉग स्क्वायड की मदद से भी चेक किया गया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला है. जिसको बम स्क्वायड टीम ने चेक किया था. रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों ने जांच पड़ताल की है. एडीएम ने बताया कि टीम को चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलीं. एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान ट्रेन तकरीबन 2 घंटा 45 मिनट तक औड़िहार स्टेशन पर खड़ी रही.

यह भी पढ़ें : राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना: सोनीपत रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटे चलाया गया तलाशी अभियान, देर रात हुई जम्मू के लिए रवाना - राजधानी एक्सप्रेस में बम

ABOUT THE AUTHOR

...view details