हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में क्रिसमस के बीच हो गया बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, रेसलर खली भी मौके से लौटे - ROHTAK CHRISTMAS PROGRAM RUCKUS

रोहतक के क्रिसमस के कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया. हिंदू संगठनों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम का विरोध किया.

Ruckus over Christmas program in Rohtak Hindu organizations protest Wrestler Great Khali Return Back
रोहतक में क्रिसमस के बीच हो गया बवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 10:43 PM IST

रोहतक :हरियाणा के रोहतक में स्थानीय गोहाना रोड स्थित शिव पंजाबी धर्मशाला में बुधवार को क्रिसमस के कार्यक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने बवाल कर दिया. संगठनों ने बीमारियों के इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया. इस कार्यक्रम में रेसलर खली को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. वहीं, ईसाई मिशनरीज ने धर्म परिवर्तन की बात से इनकार कर दिया है.

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध (Etv Bharat)

क्रिसमस के कार्यक्रम में बवाल :दरअसल क्रिसमस के मौके पर शिव पंजाबी धर्मशाला में ईसाई मिशनरीज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच पर कुर्सियां भी बिछाई जा चुकी थी. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग भी कार्यक्रम में पहुंच चुके थे. इससे पहले कि कार्यक्रम शुरू होता, वहां पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए. इन कार्यकर्ताओं ने ये आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया कि यहां पर क्रिसमस के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. उनका कहना है कि क्रिसमस मनाना है तो चर्च में क्यों नहीं मनाया, यहां क्यों मनाया जा रहा है. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंच पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और क्रिसमस के लिए जुटे लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया. इस कार्यक्रम में ईसाई मिशनरीज ने रेसलर खली को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. खली भी कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक होटल में रूके हुए थे. हंगामा ज्यादा बढ़ा तो सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. बाद में कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और होटल में रूके खली को भी लौटा दिया गया.

कार्यक्रम किया गया रद्द (Etv Bharat)

हिंदू संगठनों ने क्या आरोप लगाए ? :हिंदू संगठन से जुड़े महामंडलेश्वर स्वामी अनुभूतता सूर्यवंशी ने कहा कि हर धर्म के व्यक्ति को अपने प्रभु का जन्मदिन मनाना चाहिए. लेकिन शिव पंजाबी धर्मशाला में जो कार्यक्रम किया जा रहा था, उसमें लोगों को बीमारियों और रुपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन किया जाना था, जिसका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया गया. अगर इन्हें कोई कार्यक्रम करना है तो चर्च या निजी स्थान पर करें. सार्वजनिक जगह पर ऐसा नहीं करने दिया जाएगा. भाट समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि लोगों को बीमारी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. महिलाएं यहां आती है, उन्हें बहकाया जा रहा है कि वे यहां आने के बाद ठीक हो गई. भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है.

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध (Etv Bharat)

ईसाई मिशनरीज़ ने क्या कहा ? :ईसाई मिशनरीज की ओर से बोलते हुए राकेश ने कहा कि शिव पंजाबी धर्मशाला में क्रिसमस पर कार्यक्रम मना रहे थे. इसी बीच हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम रोक दिया. यहां पर कोई धर्म परिवर्तन नहीं कर रहे थे. ईसाई समुदाय से जुड़े शगुन ने कहा कि पिछले 5 साल से यहीं पर कार्यक्रम कर रहे हैं, जिसके लिए धर्मशाला किराए पर ली हुई थी. अगर कार्यक्रम नहीं करने देना था तो फिर किराया लेकर धर्मशाला क्यों दी गई. हमारा विरोध किया गया और महिलाओं से बदतमीजी तक की गई. वहीं इस बीच पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. मौके पर पुलिस बल को जरूर तैनात कर दिया गया है.

मौके पर पहुंचा पुलिस बल (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें :हरियाणा में क्रिसमस की रही धूम, परिवार संग विशेष प्रार्थना सभा में लोगों ने लिया हिस्सा

ये भी पढ़ें :क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details