राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित शिक्षक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग, सदन में हुआ जमकर हंगामा - Rajasthan Assembly - RAJASTHAN ASSEMBLY

Salumbar Teacher Murder case, राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सालूंबर में दलित शिक्षक की हत्या का मामला जोर-शोर से उठाया गया. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए मृतक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग रखी. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ.

विधानसभा में आमने-सामने पक्ष और विपक्ष
विधानसभा में आमने-सामने पक्ष और विपक्ष (ETV Bharat Jaipur ( Rajasthan Assembly ))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 3:59 PM IST

सदन में हुआ जमकर हंगामा (ETV Bharat Jaipur ( Rajasthan Assembly ))

जोधपुरःविधानसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान धरियावाद विधायक थावरचंद ने हाल ही में हुई शिक्षक शंकरलाल मेघवाल की हत्या का मामला उठाया. विधायक ने इस मामले में सरकार पर आरोप लगाया कि कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था, जबकि एक दलित की हत्या पर सिर्फ 31 लाख का मुआवजा दिया गया. यह भेदभाव स्वीकार नहीं है. देश में दो विधान नहीं है, फिर यह पक्षपात क्यों? इसके अलावा धरियावाद में तीन दिन पहले एक परिवार की हत्या हुई है, उसके आरोपियों को सजा मिले.

​पिलानी विधायक पितराम काला ने कहा कि दलितों के साथ ऐसी हत्या के सामाजिक कारण हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सलूंबर के दलित शिक्षक को इसीलिए मार दिया गया कि उसने अपना घर प्रमुख जगह पर बना लिया था. इसके बाद विधायक ने भी दलितों की हत्या से जुड़े मामलों पर बात रखी. उन्होंने सीकर, बीकानेर, शेरगढ़ सहित अन्य स्थानों पर हुई हत्या में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग रखी. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष नेता ने कहा कि दलित की हत्या पर सरकार जवाब नहीं दे रही है. विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए.

पढे़ं. धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur

कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही : इस दौरान पर्ची पर विधायक अपनी बात रखते रहे. बाद में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 'दलितों पर अत्याचार करने वालों बैठ जाओ. मैं जवाब दे रहा हूं.' उन्होंने कहा कि यह दलितों पर अत्याचार करने वाली कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है. इनका एक ही लक्ष्य है विधानसभा की कार्रवाई नहीं चले. इनके राज में दलितों पर अत्याचार किए गए. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में सरकार पूरी जांच करवा कर सदन में एक दो दिनों में जवाब देगी, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ और नारेबाजी चलती रही.

अवैध खनन से बिगड़ी रही कानून व्यवस्था :शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने प्रदेश में अवैध खनन से उपजे हालात पर अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया. इस दौरान जूली ने संसदीय कार्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी विधानसभा लूणी में अवैध खनन हो रहा है. जब महिला सरपंच ने मोर्चा खोला तो प्रशासन की नींद टूटी तो स्टॉक सीज किया गया. इसी प्रकार लूणी के धुंधाडा अवैध खनन के विवाद में एक युवक की हत्या हो गई. इसी तरह से थाना क्षेत्र शिकारपुरा में अवैध खनन करने वाले धक्का मुक्की कर पुलिस के सामने से जेसीबी लेकर भाग गए. जूली ने कहा कि अजमेर, केकड़ी, देवली में अवैध खनन पर नियंत्रण खत्म हो गया है. बनास चौकी के सामने से रोजाना दो हजार ट्रॉलियां निकल रही है. पुलिस कर्मी को कुचल दिया गया. धौलपुर, भरतपुर से आगरा बजरी जा रही है. घड़ियाल सेंचुरी में तेजी से बजरी खनन हो रहा है.

पढ़ें. सलंबूर में टीचर की हत्या मामला : सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल , राजकुमार रोत ने की कार्रवाई की मांग

रामगढ़ बांध क्षेत्र में अतिक्रमण :विधायक कालीचरण सर्राफ ने रामगढ़ बांध क्षेत्र व उससे जुड़ी नदियों में हो रहे अतिक्रमण का मामला ध्यानाकर्षण से उठाया. सर्राफ ने कहा कि अतिक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि प्रशासन के अधिकारी इस पर झूठा जवाब दे रहे हैं. जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत ने इस पर रामगढ़ बांध क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विवरण बताया. साथ ही लगातार सतत कार्रवाई करने की बात कही. इसके अलावा रातव ने गलत जवाब व तथ्य देने वोल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details