लखनऊ: स्कूली वाहनों से लगातार हो रहे हादसे चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. नौनिहालों की जान से खिलवाड़ हो रहा है और परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते सख्ती भी नहीं दिखा रहे हैं. बढ़ते स्कूली वाहनों के हादसों पर परिवहन विभाग ने अब स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. आरटीओ लखनऊ की तरफ से 316 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है और 21 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है. इस बड़ी कार्रवाई से अब अवैध तरीके से स्कूली वाहन चलाने वाले संचालकों में खलबली मच गई है.
लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि स्कूली वाहनों के साथ ही अन्य वाहन जो परिवहन विभाग के मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर विभाग की तरफ से सख्ती दिखाई जा रही है. लखनऊ आरटीओ कार्यालय की तरफ से अगर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जाए तो 316 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया गया है. 21 वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है. 107 अन्य वाहन सरेंडर कराए गए हैं. लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.