राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के हल्दीना स्थित परिसर में संविधान पार्क का राज्यपाल मिश्र ने किया लोकार्पण - Matsya University Convocation - MATSYA UNIVERSITY CONVOCATION

Kalraj Mishra Inaugurated the Constitution Park, राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के हल्दीना स्थित नव निर्मित भवन परिसर में शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2.50 करोड़ की लागत से तैयार किए गए संविधान पार्क का लोकार्पण किया.

RRB Matsya University
संविधान पार्क का राज्यपाल मिश्र ने किया लोकार्पण (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 3:53 PM IST

अलवर. राज्यपाल कलराज मिश्र राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के हल्दीना स्थित परिसर में दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर में तैयार किए गए संविधान पार्क का लोकार्पण राज्यपाल ने किया. यह संविधान पार्क विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों की सीख देने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है.

संविधान पार्क निर्माण पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आई है. यहां विद्यार्थियों के अलावा यहां शहर या बाहर से आने वाले लोगों को भी नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. हल्दीना स्थित मत्स्य विश्वविद्यालय परिसर के अलावा बाबू शोभाराम कॉलेज के यूनिवर्सिटी परिसर के मुख्य द्वार के बाईं ओर खाली स्थान पर यह पार्क निर्मित किया गया था. शुक्रवार को मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने हल्दीना स्थित संविधान पार्क का लोकार्पण किया. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में संविधान पार्क बनाए जा रहे हैं.

पढ़ें :मत्स्य विश्विद्यालय में दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल व डिप्टी सीएम होंगे शामिल - Convocation Ceremony

आमजन भी ले सकेंगे संविधान पार्क की जानकारी : मत्स्य यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसएस पांडेय ने बताया कि करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से संविधान पार्क का निर्माण कराया गया है. कुलपति ने बताया कि संविधान पार्क बनाने का उद्देश्य कालेज में आने वाले बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details