अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि के फलस्वरूप शुद्धि-पत्र संख्या 21/2024-25 जारी किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर डिटेल्स देख सकते हैं.
बढ़ाए गए 363 पद : आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से इस परीक्षा के कुल 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 और अधीनस्थ सेवाएं 387 पद) के लिए 2 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस संबंध में कार्मिक विभाग से प्राप्त कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं 428 और अधीनस्थ सेवाएं 668 पद) के नए कैटेगरी के अनुसार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी किया गया है. बता दें कि आरएएस भर्ती प्री परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी को हुआ था. परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, यानी 55.65 फीसदी ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे.