अजमेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग ने बुधवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक लिए जाएंगे. मेहता ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में आयोग जल्द ही सूचित करेगा.
9वां चरण 5 से 7 फरवरी को :राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती-2019 के पदों के लिए साक्षात्कार का नवां चरण 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे. नवें चरण में 162 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा, नहीं तो साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.