अजमेर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा में जालसाजी और फोटो टेंपरिंग पर लगाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है. अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी को वेबकैम के माध्यम से लाइव फोटो भी कैप्चर करनी होगी. जिन अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन में लाइव फोटो कैप्चर करवा रखी है, ऐसे अभ्यर्थी भी पूर्व की फोटो और अस्पष्ट होने की स्थिति में ओटीआर में लाइव फोटो कैप्चर करवा सकते हैं. उनके लिए यह अवसर एक बार ही उपलब्ध होगा. इसी तरह परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थियों की रोकथाम के लिए आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी करवाने का निर्णय लिया है. वीडियोग्राफी अभ्यर्थी की उपस्थिति या अनुपस्थिति का प्रमाण होगी.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की इस कार्रवाई से डमी अभ्यर्थियों पर लगाम के साथ ही आवेदन के दौरान गलत फोटो अपलोड होने का बहाना देने वाले अभी आरटीओ को भी प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित हो सकेगी. संशय की स्थिति में आयोग की ओर से परीक्षा के दौरान की गई वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान ओटीआर में कैप्चर की गई फोटो से किया जा सकेगा. आयोग इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल करेगा.
पढ़ें: सचिन पायलट बोले- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को मिले सख्त सजा, RPSC का हो पुनर्गठन
लाइव फोटो कैप्चर की प्रक्रिया: अभ्यर्थी को अपने ओटीआर के ईकेवाईसी क्षेत्र में जाकर लाइव फोटो कैप्चर लिंक पर क्लिक कर 5 सेकंड के टाइमर के बाद अपनी पलक दो-तीन बार झपकानी होगी. यदि फोटो बंद आंखों के साथ कैप्चर हो तो फोटो पर कैप्चर करनी होगी. फोटो कैप्चर करते समय अभ्यर्थी को सीधे कमरे की तरफ देखना होगा. यदि अभ्यर्थी चश्मा का इस्तेमाल करता है तो फोटो चश्मा के साथ ही कैप्चर करनी होगी. फोटो कैप्चर के दौरान अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा की फोटो साफ तथा साफ बैकग्राउंड के साथ हो.
प्रवेश के 10 मिनट के भीतर करना होगा स्थान ग्रहण: आरपीएससी की ओर से सहायक आचार्य ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 19 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा से सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करते हुए परीक्षा के लिए निर्धारित स्थान पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी करवाने का निर्णय आयोग की ओर से लिया गया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए समय के बाद 10 मिनट के भीतर ही परीक्षा कक्षा में अपने स्थान को ग्रहण करना होगा.
यह रहेगी व्यवस्था:आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. इसके अनुसार अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. सुबह 10 बजे प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 10 बजकर 10 मिनट तक अभ्यर्थी को रोल नंबर के अनुसार निर्धारित किए गए स्थान पर बैठना होगा. ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक किया जाएगा. इनमें हिंदी विषय की परीक्षाओं का आयोजन अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय दोनों पर होगा शेष विषयों की परीक्षाएं अजमेर जिला मुख्यालय पर ही होगी. इन परीक्षाओं में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के नियत समय से 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
यह है परीक्षा टाइम टेबल:
- हिंदी तथा सामान्य दर्शन- 9 सितंबर 2024
- साहित्य, ज्योतिष एवं ऋग्वेद- 10 सितंबर 2024
- राजनीति विज्ञान -11 सितंबर 2024
- इतिहास तथा धर्मशास्त्र- 12 सितंबर 2024
- इंग्लिश तथा ज्योतिष फलित- 14 सितंबर 2024
- सामान्य संस्कृत- 15 सितंबर 2024
- व्याकरण- 17 सितंबर 2024
- भाषा विज्ञान- 18 सितंबर 2024
- योग विज्ञान तथा यजुर्वेद- 19 सितंबर 2024