दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरिद्वार, ऋषिकेश जाने के लिए 20 जुलाई से बदल जाएगा बसों का रूट, बढ़ेगा किराया - Bus route will change in Sawan

routes of many buses will change from July 20 : सावन महीने की शुरुआत को लेकर दिल्ली में यूपीएसआरटीसी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर 20 जुलाई से दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली बसों का रूट बदल जाएगा. वहीं, कावड़ियों की सुविधा के लिए 250 बसें चलाने की भी तैयारी है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 6:39 PM IST

20 जुलाई से बदल जाएगी कई बसों की रूट
20 जुलाई से बदल जाएगी कई बसों की रूट (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली:जल्द सावन का पवित्र माह शुरू हो रहा है. 20 जुलाई से दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली बसों का रूट बदल जाएगा. रूट बदलने से सफर की दूरी बढ़ जाएगी, जिससे किराया भी बढ़ जाएगा. इससे यात्रियों की जेब भी ढीली होगी. वहीं, कावड़ियों की सुविधा के लिए 250 बसें चलाए जाने की तैयारी की गई है.

सावन में कांवड़ियों को लेकर बसों के रूट में डायवर्सनःसावन के पवित्र माह में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इससे दिल्ली से मेरठ जाने वाले विभिन्न रास्तों पर कांवड़ियों की भीड़ रहती है. पूरे एक माह तक कांवड़ियों का समूह चलता है. किसी तरीके का कोई हादसा ना हो और कांवड़ियों को आने-जाने में असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से डायवर्सन किया जाता है.

इन रूट से चलाई जा सकती है बसें:दिल्ली के कश्मीरी गेट आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बड़ी संख्या में बसें उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून समेत अन्य स्थानों के लिए जाती हैं. 20 जुलाई से डायवर्जन के चलते दिल्ली के इन डिपो से चलने वाली बसें डायवर्ट होकर चलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल सावन में हरिद्वार ऋषिकेश या देहरादून जाने वाली बसों को बिजनौर हापुर किठौड़ के रास्ते चलाया गया था. डायवर्जन के कारण दूरी बढ़ जाएगी और यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा.

चलायी जाएंगी 250 अतिरिक्त बसें:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ( यूपीएसआरटीसी) की दिल्ली के कश्मीरी गेट आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बड़ी संख्या में बसें चलती हैं. यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि इस बार 250 अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है, जो हरिद्वार के लिए चलाई जाएगी. इससे हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए जाने वाले कांवड़ियों को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बस हादसोंं को रोकने के लिए नई पहल, चालकों को डीटीसी से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य

यूपीएसआरटीसी की बसों में प्रति किलोमीटर किराया (रुपए में) :
साधारण बस : 1.30 / किलोमीटर
ऐसी शताब्दी, जनरथ 2/2 सीटर : 1.93/ किलोमीटर
एक शताब्दी जनरथ 3/2 सीटर : 1.63 / किलोमीटर
एसी वोल्वो बस : 2.86/ किलोमीटर

ये भी पढ़ें :दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन के सभी स्टेशनों से चलेंगी फीडर बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details