बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांपों से प्रेम की 'अमरनाथ' कथा.. यूट्यूब से सीखकर 5000 सांपों का किया रेस्क्यू - Nag Panchami - NAG PANCHAMI

आज नाग पंचमी है. इस दिन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग सांपों की पूजा करते हैं. उनके पीने के लिए दूध की व्यवस्था करते हैं, लेकिन अन्य दिन अगर सांप दिख जाए तो उसे मारने से गुरेज भी नहीं करते. रोहतास के अमरनाथ गुप्ता ने अब तक 5000 से ज्यादा जहरीले सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है, जिनमें खतरनाक प्रजातियों जैसे गेहूमन, करैत, और रसल वाईपर शामिल हैं. सांपों को मारने की गांव की प्रथा देखकर अमरनाथ ने प्रण लिया कि वे इन जीवों की रक्षा करेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

सांप को रेस्क्यू करते अमरनाथ.
सांप को रेस्क्यू करते अमरनाथ. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:48 PM IST

अमरनाथ गुप्ता, स्नेक कैचर. (ETV Bharat)

रोहतासः रोहतास जिले के अमरनाथ गुप्ता ने अब तक 5000 से ज्यादा जहरीले सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है. इनमें गेहूमन, करैत, और रसल वाईपर जैसी बेहद खतरनाक प्रजातियां शामिल हैं. विशेष बात यह है कि अमरनाथ ने सांप पकड़ने का तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा. अमरनाथ का यह प्रयास सांपों के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को यह समझाने का एक महत्वपूर्ण कदम है कि हमें इन जीवों के साथ सह-अस्तित्व में रहना चाहिए, न कि उन्हें मार देना चाहिए.

रेस्क्यू किया गया सांप. (ETV Bharat)

कैसे मिली प्रेरणाः नाग पंचमी के दिन जब सांपों की पूजा की जाती है, अमरनाथ जैसे लोग सच्चे अर्थों में इन जीवों के संरक्षक कहलाते हैं. अमरनाथ बताते हैं कि उनके गांव में जब भी सांप निकलता था, तो लोग उसे घेर कर मार देते थे. इस क्रूरता को देखकर अमरनाथ ने संकल्प लिया कि वह सांपों की रक्षा के लिए कुछ करेंगे. इसके बाद अमरनाथ ने सांपों का रेस्क्यू करना शुरू किया. अब वन विभाग के लोग भी जब सांप, हिरण, लंगूर, मगरमच्छ को पकड़ने के अभियान चलाते हैं तो अमरनाथ गुप्ता को जरूर अपने ड्राइव में शामिल करते हैं.

"एक से बढ़कर एक जहरीले एवं खतरनाक सांप रेस्क्यू किया है. देश के सबसे खतरनाक सांप करैत, रसल वाईपर, गेहूमन जैसे पांच हजार से ज्यादा सांप रेस्क्यू कर चुके हैं. तीन सालों से यह सिलसिला जारी है."- अमरनाथ गुप्ता, स्नेक कैचर

सांप को रेस्क्यू करते अमरनाथ. (ETV Bharat)

सांप दूध नहीं पीते हैंः सांपों को बेहद करीब से जानने वाले अमरनाथ गुप्ता सांप के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करते हैं. उनका दावा है कि सांप दूध नहीं पीता है. सांपों का पाचन तंत्र दूध को पचाने के लिए अनुकूलित नहीं है. उनके प्राकृतिक आहार में मुख्य रूप से छोटे जानवर, पक्षी, मेंढक, मछलियाँ, और कभी-कभी कीड़े शामिल होते हैं. नाग पंचमी के दौरान सांपों को दूध पिलाने की प्रथा एक धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता है, लेकिन यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है.

सांपों की विशेष जानकारी:सांप एक ऐसे जीव हैं जो हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हालांकि, इनके जहर से लोग डरते हैं, लेकिन ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते. गेहूमन, करैत, और रसल वाईपर जैसे सांप जहरीले सांपों में गिने जाते हैं. इनका जहर तंत्रिका तंत्र और रक्त को प्रभावित करता है, जिससे समय पर इलाज न होने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है. यह समझना आवश्यक है कि सांप तभी हमला करते हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है. इसलिए, अमरनाथ गुप्ता जैसे लोग जो सांपों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, वे न केवल सांपों की रक्षा कर रहे हैं बल्कि मानव जीवन को भी बचा रहे हैं.

सांप को रेस्क्यू करते अमरनाथ. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-नाग पंचमी पर राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप, नाग देवता होंगे प्रसन्न - Nag Panchami 2024

इसे भी पढ़ें-गोबर से क्यों बनाए जाते हैं सांप दीवारों पर, नाग पंचमी के दिन - Cow dung snake worship

Last Updated : Aug 9, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details