हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस ने पकड़ा वहान चोरी का आरोपी, 7 स्कूटी और 3 बाइक बरामद - rohtak crime news

Bike Thief Arrested in Rohtak: रोहतक पुलिस ने एक वाहन चोरी करने वाले आरोप को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये व्यक्ति के पास से 7 स्कूटी और 3 बाइक बरामद की गई है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका और. जमानत पर बाहर आने के बाद वो फिर से चोरी करने लगता था.

Bike Thief Arrested in Rohtak
Bike Thief Arrested in Rohtak

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 10:39 PM IST

रोहतक पुलिस ने पकड़ा वहान चोरी का आरोपी.

रोहतक: रोहतक पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने एक अनोखे दोपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अकेला ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उसके पास से चोरी की 7 स्कूटी और 3 बाइक बरामद हुई हैं. आरोपी पिछले एक साल से बाइक चोरी करता आ रहा है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

रोहतक शहर में पिछले काफी समय से दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतें आ रही थी. ऐसे में एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने विशेष अभियान चलाया. इसी अभियान के तहत रोहतक के शीला बाईपास चौक पर एक युवक को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया. पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहतक के शिवम एन्कलेव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई. उसे पूछताछ के लिए आईएमटी चौक के नजदीक स्थित एंटी व्हीकल थेफ्ट के ऑफिस में लाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 6 अन्य स्कूटी और 3 बाइक बरामद की.

रोहतक डीएसपी रवि खुंडिया ने ने बताया कि यह चोर अकेला ही वाहन चोरी की वारदात करता था. इससे पहले वो वाहन चोरी की ही 4 वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फिर चोरी करने लग जाता था. वो पिछले एक साल से चोरी की वारदात कर रहा था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि दूसरी भी चोरी की घटनाओं की जानकारी की जा सके. पुलिस ये भी जानने में जुटी है कि वो चोरी की बाइकें कहां बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details