रोहतक:हरियाणा विधानसभा की चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है. ऐसे में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को रोहतक में हुई. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में हुई बैठक में पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक कुलदीप बिश्नोई, सह संयोजक राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार व सह संयोजक एडवोकेट वेदपाल और पूर्व मंत्री विपुल गोयल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे.
बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई. साथ ही बैठक में तय हुआ कि 25 अगस्त को प्रदेश के 20 हजार बूथों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक जाएंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की जाएगी.
'तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी': बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार ने प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहले मनोहर लाल खट्टर और अब सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में जनहित के निर्णय लिए गए हैं. जिसमें खास तौर पर किसानों से जुड़े हुए फैसले शामिल हैं. ऐसे में प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनना तय है.