पटना: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को महिलाओं का अपमान बताया है. महिलाओं का इज्जत होना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. सरकार के इकबाल पर सवाल उठाते हुए रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस सरकार से और क्या अपेक्षा होनी चाहिए? अब तक मुजफ्फरपुर बालिका कांड में अभी तक लड़कियों को इंसाफ नहीं मिला है.
''किस तरह से नीतीश कुमार ने महिलाओं के कपड़े पर किस तरह से बयान दिया था, ये महिलाओं का अपमान है. बताइए महिला की इज्जत करनी चाहिए तो यह पूरे भरे बाज़ार में हर बार वो घृणित कम करते हैं. हर बार महिलाओं को बदनाम करते हैं. हर बार महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां करते हैं, तो उनसे क्या उम्मीद रहेगी? जिनके राज में मुजफ्फरपुर की बालिकाओं को अभी तक न्याय नहीं मिला तो उनसे तो कोई उम्मीद है नहीं हमें.''-रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी
रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी (ETV Bharat) तेजस्वी यादव जैसा भाई सबको मिले: तेजस्वी यादव को आरजेडी के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के अधिकार दिए जाने पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव देश की ऊर्जा हैं. हर बहन को तेजस्वी यादव जैसा भाई होना चाहिए. महिलाओं और लड़कियों के लिए तेजस्वी यादव ने जो योजना बनाई है जिसमें 2500रु हर महिला के खाते में देने की बात कही गई है.
"तेजस्वी जैसा भाई हर महिला को मिले. तेजस्वी यादव देश की ऊर्जा हैं. हर वृद्ध महिला को 400रु के बदले 1500रु देने की योजना बनाई है. रोहिणी आचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने लोगों से वादा किया था कि सत्ता में आएंगे तो रोजगार देंगे. 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने 5 लाख से अधिक नौकरी देने का काम किया.''- रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी
नीतीश पर भरोसा नहीं: रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शाम में अलग बयान देते हैं और सुबह में अलग बयान देते हैं. उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है. हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा है. बिहार में अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्होंने बचपन से बिहार के बड़े नेताओं को अपने यहां आते हुए देखा है चाहे रामविलास पासवान पशुपति कुमार पारस हो या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी का उन लोगों ने बचपन से सम्मान किया है.
माझी के बयान की अहमियत नहीं : रोहिणी आचार्य ने जीतनराम मांझी के इंडिया गठबंधन के टूटने वाले बयान पर कहा कि उनके बयान की अब अहमियत नहीं है. वह शराब को लेकर सुबह में कुछ बोलते हैं और शाम में कुछ बोलते हैं. रोहिणी आचार्य ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि उनको एक सीट देते हैं तो फिर भाग कर वह उन लोगों के साथ आ जाएंगे. यह सिर्फ सत्ता के साथ बने रहने वाले लोग हैं.
ये भी पढ़ें-