महराजगंज :महराजगंजमें वार्ड नंबर 22 शास्त्रीनगर में सोमवार दिनदहाड़े दो बदमाशों एक घर में घुस कर महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना अंजाम दी. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने महिला को चाकू मारने का भय दिखा कर उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिया. इसके बाद लाखों के जेवर व नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद महिला ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. लूट की वारदात सुनकर पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए, लेकिन बदमाशों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.
पुलिस के अनुसार महाराजगंज जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 22 शास्त्री नगर निवासी व्यापारी राजेश मिश्रा सुबह 8:30 बजे अपने घर से निकल कर दुकान खोलने चले गए. इसके थोड़ी देर बाद नकाबपोश दो बदमाश उनके घर में घुस गए. इस दौरान घर में अकेली मौजूद पत्नी संगीता मिश्रा को चाकू की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया. संगीता ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनके हाथ पर वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गईं. इसके बाद बदमाशों ने महिला के हाथ पैर बांध दिए और जेवर एवं घर की अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपये के जेवरात समेत 15 हजार की नगदी लूट ली. लूटपाट के बाद बदमाशों ने संगीता को बाथरूम में बंद कर दिया और फरार हो गए. काफी देर बाद पड़ोसी किसी अनहोनी की आशंका के आधार पर घर पहुंचे तो संगीत को बाथरूम से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.