चित्तौड़गढ़ : जिले के राशमी थाना क्षेत्र में लुटेरों ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने वृद्धा के आभूषण लूट लिए. इस बीच उसे बचाने आए बेटे के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाधिकारी श्याम राज सिंह ने कहा कि जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा.
राशमी थाना क्षेत्र के बारू निवासी कैलाश पुत्र बालूराम सुखवाल के घर मंगलवार रात कुछ बदमाश घुस आए थे. पीड़ित कैलाश ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे अचानक चिल्लाने की आवाज सुनकर वह उठा तो उसने देखा कि 4-5 लोगों ने उसकी मां गौरी बाई को घेर रखा है. आरोपी उसके कान में पहने टॉप्स छीनने की कोशिश कर हैं. वह उन लोगों को रोकने पहुंचा तो आरोपियों ने लोहे के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. इसके बाद बदमाशों ने उसकी मां के गले में पहना सोने का मांदलिया, कान के टॉप्स, रामनामी आदि निकाल लिए.