उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में हैवानियत; लूटपाट के बाद युवक का हाथ-पैर और गुप्तांग को तार से बांध कर खेत में फेंका, जलाने की कोशिश की - ROBBERY IN BULANDSHAHR

बहन की शादी का सामान लेने जा रहे युवक के साथ तीन बदमाशों ने मानवता की हदें की पार, तीन के खिलाफ केस दर्ज

बुलंदशहर में लूटपाट के लिए युवक से हैवानियत.
बुलंदशहर में लूटपाट के लिए युवक से हैवानियत. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:06 PM IST

बुलंदशहर: जिले में लूटपाट के इरादे से एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक को उसी के गांव के युवक और उसके दो साथियों ने मारपीट कर खेत में बांधकर डाल दिया. आरोपियों ने पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश भी और आभूषण व नकदी लूट कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक रविवार को अपनी बहन की शादी का सामान बुक कराने जहांगीराबाद जा रहा था. युवक के पास कुछ आभूषण और 55 हजार रुपये थे. आरोप है कि रास्ते में ही गांव के ही रहने वाला शिवा और दो नकाबपोश ने उसे रोक लिया. इसके बाद तीनों युवक को पकड़ कर गन्ने के खेत में खींच ले गए. जहां आरोपियों ने युवक के हाथ-पैरों को रस्सी से बांध दिए. गर्दन और गुप्तांग मोटरसाइकिल का क्लच वायर निकाल कर बांध कर उसके ऊपर पेट्रोल भी छिड़क दिया. इसके बाद आरोपी आभूषण व नकदी छीन कर फरार हो गए. इस दौरान पास से गुजर रहे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी.


क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना रविवार सुबह की है. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ लूटपाट और क्रूरता की घटना संज्ञान में आई है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की उसकी स्थिर है. पीड़ित युवक के चाचा की तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में हैवानियत; मोबाइल चोरी के शक में पहले नंगा कर मासूम को डंडे से पीटा, फिर गुप्तांग में डाला मिर्च

यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग के शक में क्रूरता के शिकार युवक की अस्पताल में मौत, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details