लखनऊ:राजधानी के कृष्णा नगर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक लॉन्ड्री की दुकान पर कस्टमर बनकर पहुंचे बदमाशों ने असलहे के दम पर दिनदहाड़े सोने की चेन व अंगूठियां और मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है.
बंथरा निवासी शिवनारायण पुत्र बाबूलाल थाना काकोरी में रहकर लक्ष्मी नगर कॉलोनी में विगत डेढ़ वर्षों से बिमल लॉन्ड्री नाम से अपनी दुकान चला रहे हैं. दुकान पर नौकर के रूप में राजकुमार भी काम करता है. पीड़ित दुकानदार शिवनारायण ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपने नौकर के साथ दुकान पर था.
सुबह करीब 11:15 बजे दो लोग कस्टमर बनकर पहुंचे और कपड़ों को वॉश कराने की कीमत पूछने लगे. दुकानदार उन्हें ग्राहक समझ कीमत बताने लगा. इस बीच दोनों युवक दुकान में घुस गए. उसमें से एक युवक ने दुकान का शटर गिराने का प्रयास किया. इसका दुकानदार और नौकर ने विरोध किया. तभी दूसरे युवक ने तमंचा तान दिया. इससे नौकर और दुकान मालिक दहशत में आ गये.
इसे भी पढ़े-कानपुर में महिला से लूट करने वाला निकला सपा नेता
इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार से गले में पहनी सोने की चेन और दोनों अंगूठियां निकाल लीं. उन्होंने दुकान मालिक के पर्स में रखे हुए रुपये भी निकाल लिये और जाते वक्त पर्स दुकान के काउंटर पर रख दिया. बदमाश दुकानदार की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में दो जगहों पर लुटेरों के फुटेज मिले है. फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़े-बंदूक दिखाकर स्टांप विक्रेता से कार सवार बदमाशों ने की 5 लाख की लूट, मुकदमा दर्ज - Robbery from stamp seller