हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में करोड़ों की लूट, हरियाणा में लुटेरा गिरफ्तार - DEHRADUN JEWEL ROBBER ARRESTED

देहरादून, बिहार और पश्चिम बंगाल में करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरा कुरुक्षेत्र में अरेस्ट हुआ है.

Robber who looted jewelery worth crores in Dehradun Uttarakhand Bihar and West Bengal arrested in Kurukshetra
हरियाणा में लुटेरा गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2025, 9:33 PM IST

कुरुक्षेत्र :हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में पहले भी कई लूट और फिरौती की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने उत्तराखंड के देहरादून में स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में साढ़े 14 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी राहुल को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है.

उत्तराखंड पुलिस को थी तलाश :कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून में हुई बड़ी लूट के चलते उत्तराखंड पुलिस इस आरोपी की तलाश में थी. उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राहुल कुरुक्षेत्र में छुपा हुआ है, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस और हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र की सीआईए वन के साथ मिलकर संयुक्त रेड की और आरोपी राहुल को अमीन रोड कुरूक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

करोड़ों की कर चुका था लूट :उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल पर करोड़ों रुपए की लूट के कई मामले दर्ज है. वो पहले उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसी के चलते उत्तराखंड पुलिस और बिहार पुलिस ने आरोपी राहुल के ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. इसने साल 2023 में उत्तराखंड के देहरादून में ज्वेलर्स शोरूम में साढ़े 14 करोड़ रुपए की लूट की थी तो वहीं 2023 में ही उसने पश्चिम बंगाल के रायगंज में भी ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों रुपए की लूट को अंजाम दिया था. लूट और फिरौती के आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 13 मामले दर्ज है और इन सभी में से चार मामलों में आरोपी वांटेड चल रहा था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details