उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्यामपुर फाटक पर अब जाम से मिलेगी निजात, आरओबी और आरयूबी का जल्द होगा निर्माण , केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा - श्यामपुर फाटक जाम समस्या

Shyampur gate jam problem ऋषिकेश अंतर्गत आने वाले श्यामपुर फाटक पर अब जाम नहीं लगेगा, क्योंकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी निर्माण के लिए तीन माह के अंदर टेंडर निकालकर कार्य करने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 9:16 PM IST

ऋषिकेश: श्यामपुर फाटक पर लोगों को अब जल्द जाम से निजात मिलेगी, क्योंकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी निर्माण के लिए तीन माह के अंदर टेंडर निकालने और कार्य करने की घोषणा की है. घोषणा के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है.

श्यामपुर फाटक पर लोगों को जाम से मिलेगी निजात:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अनुरोध पर श्यामपुर फाटक में आरओबी और आरयूबी का काम अगले तीन माह में शुरू हो जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि श्यामपुर में फाटक के दौरान लगने वाले जाम की समस्या को विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जोरों से उठाया था.

भनियावाला से ऋषिकेश मार्ग का होगा फोर लाइन चौड़ीकरण:नितिन गडकरी ने कहा कि भनियावाला से ऋषिकेश मार्ग का फोर लाइन चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा. साथ ही देहरादून को आध्यात्मिक और योग नगरी ऋषिकेश से बेहतर संयोजकता के साथ जोड़ा जाएगा. इस परियोजना के पूरे होने से मानव वन्य जीव संघर्ष से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि नेपाली फार्म से ढालवाला तक हाईवे डबल लाइन भी बनाई जाएगी. इसी बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उठाई थी समस्या:बता दें कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऋषिकेश आगमन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्र के जरिए श्यामपुर में फाटक लगने के दौरान होने वाली जाम की समस्या से रूबरू करवाया था. इसके बाद दिल्ली प्रवास के दौरान मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम से पुनः अवगत कराया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details