नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 में एक सड़क हादसा हो गया. चालू सड़क अचानक से धंस कर नीचे जा गिरी, जिसकी वजह से सड़क से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को भी खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हादसे की शिकार हुई गाड़ी को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला. प्रशासन के सामने लगातार हो रहे इस तरह के हादसे अब कड़ी चुनौती बनी.
राजधानी दिल्ली को अगर हादसों का शहर कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिल्ली में कब कहां पर सड़क धंस जाए इसका कोई अता पता नहीं है. दिल्ली में अक्सर सड़क धंसने के मामले सामने आते ही रहते हैं, जो हादसों का कारण बनते हुए भी दिखाई देते हैं. एक ऐसा ही हादसा रोहिणी में भी देखना मिला. जहां अचानक से एक सड़क धंस गई. इसकी वजह से सड़क पर चलती कार दुर्घटना का शिकार हो गई. दरअसल, रोहिणी सेक्टर 5 में आम दिनों की तरह से लोग की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही थी. इस बीच रोहिणी सेक्टर 5 स्थित राजीव गांधी केंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के पास अचानक से सड़क धंस गई. सड़क धंसने की वजह से कई फीट गहरा गड्ढा हो गया.