दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 5 में अचानक धंसी चालू सड़क, हादसे की शिकार हुई कार, बाल-बाल बची जान - long jam in Rohini Sector 5

Road suddenly caved in Rohini Sector 5: दिल्ली में सड़क धंसने के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. ताजा मामला रोहिणी सेक्टर का है, जहां चालू सड़क अचानक धंस गई. इससे कई फीट गहरा गड्ढा बन गया. यही नहीं इस गड्ढे में एक कार भी धंस गई. हालांकि, इस हादसे में कार सवार की जान बाल-बाल बच गई.

रोहिणी सेक्टर 5 में अचानक धंसी चालू सड़क
रोहिणी सेक्टर 5 में अचानक धंसी चालू सड़क

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 6:59 PM IST

रोहिणी सेक्टर 5 में अचानक धंसी चालू सड़क

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 में एक सड़क हादसा हो गया. चालू सड़क अचानक से धंस कर नीचे जा गिरी, जिसकी वजह से सड़क से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों को भी खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हादसे की शिकार हुई गाड़ी को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला. प्रशासन के सामने लगातार हो रहे इस तरह के हादसे अब कड़ी चुनौती बनी.

राजधानी दिल्ली को अगर हादसों का शहर कहा जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिल्ली में कब कहां पर सड़क धंस जाए इसका कोई अता पता नहीं है. दिल्ली में अक्सर सड़क धंसने के मामले सामने आते ही रहते हैं, जो हादसों का कारण बनते हुए भी दिखाई देते हैं. एक ऐसा ही हादसा रोहिणी में भी देखना मिला. जहां अचानक से एक सड़क धंस गई. इसकी वजह से सड़क पर चलती कार दुर्घटना का शिकार हो गई. दरअसल, रोहिणी सेक्टर 5 में आम दिनों की तरह से लोग की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही थी. इस बीच रोहिणी सेक्टर 5 स्थित राजीव गांधी केंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के पास अचानक से सड़क धंस गई. सड़क धंसने की वजह से कई फीट गहरा गड्ढा हो गया.


ये भी पढ़ें :दिल्ली के मंगोलपुरी में सड़क धंसी सड़क, हुआ करीब दस फीट गहरा गड्ढा

इस दौरान सड़क से गुजर रही एक कार इस गड्ढे में जा गिरी. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई और समय रहते ही सभी लोग कार से सुरक्षित बाहर आ गए. कार चालक ने बताया कि वो अपनी कार लेकर यहां से गुजर रहे थे. अचानक से सड़क धंस गई और कई फीट गहरा गड्ढा हो गया, इस गड्ढे में कार जा गिरी. इसके बाद सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने उनकी मदद की और कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया गया. इतना ही नहीं सड़क धंसने की वजह से यहां काफी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई.

ये भी पढ़ें :जनकपुरी में सड़क धंसकर कुएं में हुई तब्दील, देखें Video

Last Updated : Mar 4, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details