आगरा:आगरा के युवा बिजनेसमैन गोविन की अमेरिका में हत्या कर दी गई. कार टकराने पर रोड रेज के विवाद में बीच सड़क ट्रक चालक ने बिजनेसमैन गोविन को गोली मार दी. इससे गोविन की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के समय गोविन की नई नवेली दुल्हन सिंथिया जमोरा भी साथ थीं. जब आगरा में परिजन को इकलौते बेटे गोविन की हत्या की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया. पिता और परिजन सदमे में हैं. सबका रो रोकर हाल बेहाल है. अब परिवार गोविन का शव आगरा आने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें, अमेरिकी समय के मुताबिक 16 जुलाई की रात करीब 8.15 बिजनेसमैन गोविन और उनकी पत्नी सिंथिया जमोरा ने साथ में पार्टी की. दोनों पार्टी से घर लौट रहे लौट रहे थे. रास्ते में सामने आ रहे ट्रक और कार में एक्सीडेंट हो गया. जिससे दोनों में ट्रक चालक और गोविन के बीच विवाद हुआ. विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर गोविन को पत्नी के सामने गोली मार दी. जिससे गोविन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन को अमेरिकी पुलिस ने सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने अमेरिकी पुलिस को बताया था कि गोलीबारी की घटना काले रंग की होंडा और सफेद रंग के ट्रक के ड्राइवर के बीच सड़क पर झगड़ा हुआ था. जिसमें ट्रक ड्राइवर ने कार चला रहे युवक को गोली मारी थी.
बेटी ने दी थी खबर : ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी निवासी पवन डासा ने बताया कि मेरा बिजनेस है. मेरी बेटी दीपसी और बेटा गोविन अमेरिका में रहते हैं. बेटी ने अमेरिका से पढ़ाई की थी. बेटा गोविन ने आगरा के सेंट जॉर्जिस से इंटर और आगरा से ही ग्रेजुएशन किया. इसके बाद सन 2016 में बेटा भी अमेरिका चला गया. वो अमेरिका के इंडियाना में रहकर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा था. बेटा गोविन ने 17 दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा के साथ शादी की थी. दोनों की शादी से पूरा परिवार खुश था. पवन डासा ने बताया कि बेटी दीपसी ने उन्हें बेटा गोविन की जानकारी दी. गोविन की हत्या से बहन दीपसी और उसकी नई नवेली पत्नी भी सदमे में हैं.
बेहद मेहनती था गोविन :पत्नी सिंथिया जमोरा ने अमेरिका के एक न्यूज चैनल पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. उसने कहा कि पति गोविन बेहद मेहनती था, जो हमेशा किसी की मदद करने के लिए आगे आता था. वह इस तरह मरने के लायक नहीं था. ये घटना मेरे लिए बेहद दुखद है. मेरे पति की शादी के 15 दिन बाद ही निर्मम हत्या की गई है. जिससे मैं बेहद आहत हूं. मैं टूट चुकी हूं. मेरा दिल टूट गया है. अब पहले जैसी मेरी दुनिया नहीं है.
आगरा के बिजनेसमैन की अमेरिका में गोली मारकर हत्या; 17 दिन पहले हुई थी शादी, इकलौते बेटे की मौत पर पिता बोले- उजड़ गई जिंदगी - Agra businessman murder in America - AGRA BUSINESSMAN MURDER IN AMERICA
आगरा के बिजनेसमैन गोविन की अमेरिका में हत्या (Agra businessman murder in America) कर दी गयी. बताया जा रहा है कि रोड रेज में गोविन को गोली मार दी गयी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 19, 2024, 10:59 PM IST
मेरी जिंदगी ही उजड़ गई :पिता पवन डासा को जब इकलौते बेटा गोविन की हत्या की खबर मिली तो वे पूरी तरह से टूट गए हैं. उन्हें समझाने के लिए परिचित और रिश्तेदार पहुंच रहे हैं. सभी से पवन डासा एक ही बात कह रहे हैं कि बेटे की शादी से हम बहुत खुश थे, लेकिन, ये कभी सोचा नहीं था कि, बेटे की शादी के दो सप्ताह बाद ही ऐसा भी हो जाएगा. मेरी दुनिया उजड़ जाएगी.
यह भी पढ़ें : दुबई में चावल निर्यात का दिया झांसा, आगरा के व्यापारी से ठगे 1.25 करोड़ रुपये, जांच के बाद FIR दर्ज - Agra businessman cheated
यह भी पढ़ें : आगरा: दिल्ली के एक होटल से मिला शाहगंज से लापता सर्राफा व्यापारी