दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के करोल बाग में रोड रेज का मामला, सुरक्षा गार्ड की हत्या कर आरोपी फरार - ROAD RAGE CASE KAROL BAGH - ROAD RAGE CASE KAROL BAGH

Road rage case in Delhi Karol Bagh: दिल्ली के करोल बाग में एक रो़ड रेज का मामला सामने आया है. यहां एक स्कूटी सवार युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. चाकू मारने की वजह बस इतनी थी कि युवक की स्कूटी आरोपी से टच हो गई थी. दोनों एक ही ढ़ाबे में खाने पहुंचे थे जिस दौरान दोनों में विवाद हो गया.

करोल बाग में रोड रेज का मामला, सुरक्षा गार्ड की हत्या कर आरोपी फरार
करोल बाग में रोड रेज का मामला, सुरक्षा गार्ड की हत्या कर आरोपी फरार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक रोड रेज की घटना में एक स्कूटी सवार युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस को शनिवार रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम में सबसे पहले चाकू बाजी की जानकारी मिली थी.

जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां घायल पड़े व्यक्ति को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा गार्ड का काम करता था और शनिवार रात करीब 12 बजे वह अपनी स्कूटी से खाना खाने के लिए होटल की तरफ जा रहा था. जब वह रेगर पुरा इलाके में खाना खाने के लिए पहुंचा तो इसी दौरान उसकी स्कूटी एक शख्स से टच हो गई. इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान ही आरोपी ने मनोज को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर, आपसी रंजिश में 6 लोगों ने 21 साल के लड़के पर चाकू से किए कई वार

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की भी पहचान भी हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार तड़के पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: मीट उधार न मिलने पर ग्राहक को आया गुस्‍सा, चाकू से हमलाकर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details