राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच में 'गड्डा', पहले ही मौसम में खुली दावों की पोल - Expressway road collapses

दौसा के भांडारेज इंटरचेंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में बीचों-बीच सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया. हालांकि, बाद में एनएचएआई के अधिकारियों ने गड्ढे में कंक्रीट भरवाकर उसे ठीक करवा दिया.

एक्सप्रेसवे में बना गड्ढा
एक्सप्रेसवे में बना गड्ढा (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 6:15 PM IST

एक्सप्रेसवे में बना गड्ढा (ETV Bharat dausa)

दौसा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजनता के लिए समर्पित किया है, तभी से किसी ना किसी कारणों से एक्सप्रेसवे चर्चाओं में बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेसवे को देश का सबसे सुरक्षित और देश की तरक्की का एक्सप्रेसवे बताया था. इस एक्सप्रेसवे पर एनएचएआई के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

देश का पहला सबसे लंबा एक्सप्रेसवे अब गड्ढों में तब्दील होने लगा है. मौसम की पहली बारिश भी एक्सप्रेसवे नहीं झेल पाया. बीती रात भांडारेज इंटरचेंज के पास स्थित पिलर नंबर 182.300 के पास एक्सप्रेसवे के बीचों-बीच सड़क धंस गई, जिससे एक्सप्रेसवे पर करीब 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया. हालांकि, समय रहते गड्डे की जानकारी टोल कंपनी के अधिकारियों को मिल गई और हाइवे के बीच में हुए गड्डे के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर उसे कवर कर दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

इसे भी पढ़ें-दौसा में पहली बारिश में खुली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की पोल, केंद्रीय मंत्री ने दी ये सफाई - Expressway Exposed In First Rain

चूहों के बिल बनाने से धंसी सड़क :वहीं, एक्सप्रेसवे पर हुए गहरे गड्ढे के मामले में एनएचएआई के अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया चूहों के बिल खोदने के कारण बिलों में पानी भर गया, जिससे सड़क धंसने का अंदेशा है, लेकिन फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से एक्सप्रेसवे पर हुए गड्डे को कंक्रीट से भरकर ठीक कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया था देश की तरक्की का एक्सप्रेसवे :दरअसल, पिछले दिनों जिले के मेहंदीपुर बालाजी आए केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को देश की तरक्की का हाईवे बताया था. उन्होंने दावा किया था कि इस हाइवे के बनने के बाद आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिली है. वहीं, एक्सप्रेसवे पर धंसी सड़क ने केंद्रीय मंत्री के दावों की पोल खोल दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details