गिरिडीह: आज से 23 दिनों पूर्व गिरिडीह शहर में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी छोटू कुमार यादव पर चाकू से हमला किया और जान ले ली. इस घटना के दो दिन बाद नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अन्य नामजद आरोपी फरार थे. ऐसे में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही थी.
गुरुवार को इसी मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ गिरिडीह कचहरी के समीप सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोग जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. इस बीच हत्याकांड के दो आरोपियों ने गुरुवार को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वालों में से राहुल यादव और प्रदीप यादव शामिल हैं.
पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
हालांकि इस आत्मसमर्पण से पहले मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस की काफी फजहित की. मौके पर लोगों को समझाने पहुंचे नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के सामने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई. लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया और कहा कि पुलिस के दबाव में ही दो अभियुक्तों ने सरेंडर किया है. बाकी फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास चल रहा है. जल्द से जल्द सभी अभियुक्त गिरफ्तार हो जायेंगे. हालांकि थानेदार द्वारा काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.
फिर से हत्या की मिल रही है धमकी