उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भीषण सड़क हादसा; ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, 3 लोगों की मौत - Unnao Road Accident - UNNAO ROAD ACCIDENT

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने तीन मोटर साइकिल सवारों को रौंद दिया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गयी.

road accident in unnao Three died  people hit by truck
उन्नाव में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 8:48 PM IST

उन्नाव:उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज कस्बे में शुक्रवार दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गयीं. इसके चलते तीन मोटर साइकिल सवार सड़क पर गिर गये. इस वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य शख्स की हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसको इलाज के लिए मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

शुक्रवार को उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित मियागंज कस्बे में लखनऊ-बागंरमऊ रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP 35 S 1873 और अपाचे मोटरसाइकिल UP 30 Y 8602 की आपस में टक्कर हो गई. इसमें स्पलेंडर मोटरसाइकल पर सवार अभय (18 वर्ष), अभिषेक पुत्र वंशराज उर्फ कल्लू (15 वर्ष) और जय पुत्र बबलू (12 वर्ष) निवासी मेवाती टोला सड़क पर गिर गये.

तभी पीछे से आ रहे ट्रक नंंबर UP 21 CN 8686 ने तीनों को कुचल दिया. इसमें तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं अपाचे मोटरसाइकिल सवार सौरभ पुत्र सर्वेश राठौर (25 वर्ष) निवासी सुभाष नगर हरदोई के सिर में गंभीर चोट लग गयी. उन्नाव में सड़क दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना आसीवन इंचार्ज ने यातायात बहाल कराया और घायल सर्वेश मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पुलिस में उन्नाव सड़क हादसे में मारे गये तीनों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आसीवन थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रक ड्राइवर हिरासत में लिया गया है. ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शादीशुदा गर्लफ्रेंड हो गयी प्रेग्नेंट; ब्वॉयफ्रेंड ने कहा- करा लो अबॉर्शन, नहीं मानी तो उतार दिया मौत के घाट - Women Murder Case Revealed

ABOUT THE AUTHOR

...view details