रोहतास: बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बड़ा हादसा हुआ है. कैमूर के भगवान पुर से औरंगाबाद के महुआ धाम जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से तीर्थ यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.बताया जाता है कि इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है.
23 यात्री हुए घायल: मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना के टेकारी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तीर्थयात्रियों से भरे ट्रैक्टर को डंपर ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो तीर्थ यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों में 10 महिला शामिल है. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों की देख-रेख में सभी का इलाज चल रहा है.
"कैमूर के भगवानपुर से हम सभी औरंगाबाद के महुआ धाम जा रहे थे. इसी दौरान टेकारी के पास डंपर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 23 लोग घायल है."-अनिल शर्मा, घायल के परिजन