रामगढ़ःजिले के चुटूपालू घाटी के गड़के मोड़ के पास सोमवार की रात दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह केबिन में फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को निकाला जा सका.
गड़के मोड़ के समीप हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित गड़के मोड़ से पहले एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे नाली में गिरा हुआ था. इसी बीच रांची की ओर से हजारीबाग की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
काफी मशक्कत से ट्रक में फंसे चालक के शव को निकाला गया बाहर
घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइड्रा और क्रेन मंगवाकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में बुरी तरह फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है.