हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत, घर में अकेली पड़ी 90 वर्षीय दादी - ROAD ACCIDENT IN PANIPAT

Road Accident In Panipat: बीते शुक्रवार पानीपत में सड़क हादसा हो गया. सिवाह गांव के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया.

Road Accident In Panipat
Road Accident In Panipat (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 8:32 AM IST

पानीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर सिवाह गांव के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पानीपत में सड़क हादसा: घटना के बारे में उदेशीपुर गांव निवासी सन्नी ने बताया कि उसका चचेरा भाई 21 वर्षीय संदीप अपनी 44 वर्षीय मां मुकेश के साथ मौसी से मिलने सिवाह गांव जा रहा था. जैसे ही वो पानीपत पुलिस लाइन के सामने पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हादसे में मां-बेटे की मौत: संदीप जीटी रोड के भिगान चौक स्थित एक होटल के बाहर झूले बनाने का काम करता था और साथ ही बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. परिवार का इकलौता बेटा होने के कारण संदीप पर घर की पूरी जिम्मेदारी थी. उसके पिता धर्मेंद्र की भी 18 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. संदीप की बहन डिंपी शादीशुदा है और अब माता-पिता और भाई को खोने के बाद सदमे में है.

ट्रक की चपेट में आई बाइक: संदीप की 90 वर्षीय दादी चलने और सुनने में असमर्थ हैं और परिवार की ये दुर्दशा देखकर दुखी हैं. पानीपत पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चरखी दादीर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में उत्तर प्रदेश के युवक की मौत - CHARKHI DADRI ROAD ACCIDENT

ये भी पढ़ें- अंबाला में अनियंत्रित डंपर ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 9 स्कूल टीचर और चालक घायल - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

ABOUT THE AUTHOR

...view details