राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचेरा में कार पलटने से बड़ा हादसा, दादा-पोते की मौत, बहू घायल - Road Accident in Nagaur - ROAD ACCIDENT IN NAGAUR

Car Overturned in kuchera, नागौर के कुचेरा में कार पलटने से दादा-पोते की मौत हो गई. वहीं, हादसे में कार में सवार पोते की पत्नी गंभीर घायल हो गई. फिलहाल उसे जोधपुर रेफर किया गया है.

कुचेरा में कार पलटने से बड़ा हादसा
कुचेरा में कार पलटने से बड़ा हादसा (Etv Bharat Nagaur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 5:40 PM IST

नागौर.जिले के कुचेरा में शनिवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अनियंत्रित होकर पलटी कार : पप्पूराम प्रजापत ने बताया कि उनके पिता रतनलाल प्रजापत, पोते कमलेश और उसकी पत्नी सरजू देवी को पीहर छोड़ने के लिए देशवाल गांव जा रहे थे. कुचेरा के पास सीतला फांटा के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और कार सड़क पर पलटी मारते हुए खेत में जा गिरी. हादसे में रतनलाल और पोते कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें.बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत,पत्नी अस्पताल में भर्ती

बहू के दोनों पांव में फ्रैक्चर :उन्होंने बताया किहादसे में सरजू देवी गंभीर घायल हो गई, जिससे कुचेरा के अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया है. महिला के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि मृतक रतनलाल का एक ही बेटा है पप्पूराम प्रजापत, जो ठेकेदार है और मकान बनाने का ठेका लेता है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे की सूचना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details