कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर के ग्राम भाटीपुरा में ट्रेलर और बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 33 यात्री घायल हो गए. डीडवाना डीपो की बस कुचामनसिटी से जयपुर जा रही थी, इस दौरान ये हादसा हो गया. एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर रास्ता जाम कर दिया. करीब एक घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने रास्ता सुचारू करवाया.
ग्रामीण विकास व तुलसीराम ने बताया कि डीडवाना डीपो से जयपुर जाने वाली बस भाटीपुरा गांव से गुजर रही थी. तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर और बस के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अलग-अलग वाहनों से जयपुर के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.