राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नावां में ट्रेलर और बस की आमने-सामने टक्कर, 33 यात्री घायल - Road Accident in Kuchaman city - ROAD ACCIDENT IN KUCHAMAN CITY

Trailer Bus Collision in Navan, नावां शहर में ट्रेलर और सवारियों से भरी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 33 यात्री घायल हो गए.

ट्रेलर व बस की आमने सामने हुई टक्कर
ट्रेलर व बस की आमने सामने हुई टक्कर (ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 6:05 PM IST

कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के नावां शहर के ग्राम भाटीपुरा में ट्रेलर और बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 33 यात्री घायल हो गए. डीडवाना डीपो की बस कुचामनसिटी से जयपुर जा रही थी, इस दौरान ये हादसा हो गया. एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर रास्ता जाम कर दिया. करीब एक घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने रास्ता सुचारू करवाया.

ग्रामीण विकास व तुलसीराम ने बताया कि डीडवाना डीपो से जयपुर जाने वाली बस भाटीपुरा गांव से गुजर रही थी. तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर और बस के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अलग-अलग वाहनों से जयपुर के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है.

पढे़ं.कुचेरा में कार पलटने से बड़ा हादसा, दादा-पोते की मौत, बहू घायल - Road Accident in Nagaur

गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ : ट्रेलर और बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि गनीमत रही कि यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है. घटना में बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नावां हाईवे पर जाम लगा दिया. सांभर और नावां पुलिस भी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि भाटीपुरा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से छोटे और बड़े वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे यहां हादसे होते हैं. पुलिस ने 7 दिन में सुरक्षा बंदोबस्त करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details