कवर्धा:जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं रहा. यहां तेज रफ्तार वाहन ने एक तीन साल की मासूम बच्ची को रौंद डाला. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में जिले में तीन सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये है पहली घटना: पहली घटना कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र का है. यहां के दियाबार गांव के पास महाशिवरात्रि के मौके पर अपने नाना-नानी के साथ भोरमदेव मंदिर दर्शन कर एक बच्ची लौट रही थी.रास्ते में किसी कारण नाना ने बाइक रोका, तभी 3 साल कि बच्ची रिया भागकर सड़क पार रही थी. इसी दौरान भोरमदेव की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बच्ची को रौंदा डाला. वाहन बच्ची को लगभग 20 मीटर दूर तक घसीट कर ले गई. घटना के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराए, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
एक बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला. बच्ची की मौत हो गई है. मामले में आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.-बलीराम बिसेन, भोरमदेव थाना प्रभारी
ये है दूसरी घटना: दूसरा मामला भोरमदेव थाना अंतर्गत चौरा गांव के पास का है. यहां भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 15 साल के बाइक सवार युवक को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डायल 112 की मदद से बोड़ला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक का इलाज जारी है.मामले में पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.