छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में रफ्तार का कहर, नाना नानी के साथ निकली मासूम बच्ची को जीप ने कुचला - Road accident in Kawardha

Road accident in Kawardha: कवर्धा में तेज रफ्तार कहर बनकर बरप रहा है. जिले में बीते 24 घंटे में हुए तीन सड़क हादसों में 2 की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.

Road accident in Kawardha
कवर्धा में रफ्तार का कहर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 5:00 PM IST

कवर्धा:जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं रहा. यहां तेज रफ्तार वाहन ने एक तीन साल की मासूम बच्ची को रौंद डाला. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा बीते 24 घंटे में जिले में तीन सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये है पहली घटना: पहली घटना कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र का है. यहां के दियाबार गांव के पास महाशिवरात्रि के मौके पर अपने नाना-नानी के साथ भोरमदेव मंदिर दर्शन कर एक बच्ची लौट रही थी.रास्ते में किसी कारण नाना ने बाइक रोका, तभी 3 साल कि बच्ची रिया भागकर सड़क पार रही थी. इसी दौरान भोरमदेव की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बच्ची को रौंदा डाला. वाहन बच्ची को लगभग 20 मीटर दूर तक घसीट कर ले गई. घटना के बाद परिजन बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराए, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

एक बच्ची को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला. बच्ची की मौत हो गई है. मामले में आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.-बलीराम बिसेन, भोरमदेव थाना प्रभारी

ये है दूसरी घटना: दूसरा मामला भोरमदेव थाना अंतर्गत चौरा गांव के पास का है. यहां भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 15 साल के बाइक सवार युवक को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को डायल 112 की मदद से बोड़ला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक का इलाज जारी है.मामले में पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पीकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल को बोड़ला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.-बलीराम बिसेन, भोरमदेव थाना प्रभारी

ये है तीसरी घटना:तीसरी घटना जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत नवागांव मोड़ के पास शुक्रवार शाम की है. यहां तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में ट्रेक्टर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शनिवार को ट्रैक्टर चालक ने दम तोड़ दिया. दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना शुक्रवार शाम की है. नवागांव मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए. ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य का इलाज जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -जनमेजय पांडेय, थाना प्रभारी, पांडातराई

बता दें कि इन दिनों कवर्धा जिले में हर दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं, इन तीनों घटना में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का बुधवार, अलग-अलग जगह हुए चार हादसे, मेन रोड पर लगा लंबा जाम
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का ऑटो पलटा, 3 की मौत, 15 घायल
एक ही दिन हुई थी शादी, अब एक साथ उठेगी अर्थी, जीजा साले की सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details