जयपुर :शहर में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने लोगों की जिंदगी निगल ली. बेकाबू तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इनमें से तीन का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं, जबकि एक व्यक्ति के परिजन मध्यप्रदेश से जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. दरअसल, एक्सप्रेस-वे पर होटल के सामने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से कुछ देर पहले ही इनमें से तीन लोगों ने अपने परिजनों को कॉल कर कहा था कि उन्हें आने में देर हो जाएगी.
हादसा मुरलीपुरा इलाके में 200 फीट बाइपास पर सोमवार देर रात को हुआ. पुलिस ने आज तीन शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं. एक व्यक्ति के परिजन आने के बाद पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दुर्घटना थाना (पश्चिम) प्रभारी जयदेव सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को हुए हादसे में चंदवाजी निवासी लालचंद बुनकर, शंकर लाल गुर्जर और जगदीश प्रसाद गुर्जर की मौत हो गई. इनके साथ ही मध्यप्रदेश निवासी जीतू की भी हादसे में मौत हो गई. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.