दौसा : जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. वहीं, एंबुलेंस में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से दोनों गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. एंबुलेंस में पाली से अपने भाई के शव को लेकर आ रहे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बता दें कि पाली में रहने वाले अमरपाल बहादुर निवाड़ी सुल्तानपुर यूपी की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी. ऐसे में पाली के बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के दोनों भाई शिव और श्याम, अमरपाल के शव को एंबुलेंस से अपने गांव सुल्तानपुर यूपी लेकर जा रहे थे.