चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मार्ग पर गांव कमोद के समीप पेपर देकर लौट रहे दो बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कॉलेज से घर जा रहे थे युवक : प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चरखी निवासी 22 वर्षीय सलीम अपने साथी दादरी निवासी प्रवीश के साथ बीए द्वितीय वर्ष का पेपर देकर वापस घर लौट रहा था. जब वे गांव कमोद के समीप पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चरखी निवासी सलीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना पुलिस ने शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और गंभीर रूप से घायल प्रवीश को गुरुगाम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया.