राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, 30 फीट ऊंची पुलिया से नीचे जा गिरा पति, दोनों की मौत - चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा

चित्तौड़गढ़ में शनिवार सुबह एक कार ने बाइक दंपती को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा
चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 11:13 AM IST

चित्तौड़गढ़ :भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई. कार की स्पीड इतनी तेज की टक्कर के बाद बाइक सवार व्यक्ति करीब 30 फीट ऊंची पुलिया से उछलकर नीचे जा गिरा. मृतकों की शिनाख्त भीलवाड़ा निवासी के तौर पर की गई है. फिलहाल उनके परिजन चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. दुर्घटना के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू होगी. दुर्घटना मेढ़ीखेड़ा पुलिया पर सुबह करीब 8:30 बजे घटित हुई.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक देवी सिंह के अनुसार मृतक की शिनाख्त पटेल नगर भीलवाड़ा निवासी 55 वर्षीय कृपाल सिंह चौधरी के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ मोपेड (बाइक) लेकर भीलवाड़ा से निकला और उदयपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान मेडीखेड़ा पुलिया पर अचानक मोपेड को पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मोपेड करीब 30 फीट तक घसीटते हुए पुलिया की रेलिंग से जा टकराई और कृपाल सिंह उछलकर पुलिया से नीचे जा गिरे. उनकी पत्नी रेलिंग के पास ही गिर गई.

इसे भी पढ़ें.Rajasthan: रॉन्ग साइड से आ रही SUV ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में जख्मी ने तोड़ा दम

यह देखकर मेडी खेड़ा फाटक के पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी. नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बैग में रखे आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई. उनके मोबाइल से कॉल की गई जो पटेल नगर भीलवाड़ा में रहने वाले परिजनों ने उठाया. उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details