झारखंड

jharkhand

चतरा में कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम - Road Accident In Chatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 3:43 PM IST

Two youth killed in road accident in Chatra. चतरा में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा है. कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

Road Accident In Chatra
चतरा में सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार और बाइक. (फोटो-ईटीवी भारत)

चतराः जिले के सदर थाना क्षेत्र के चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ पर सोमवार को खरीक गांव के समीप सड़क दु्र्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रक से बचने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को रौंद दिया.

जानकारी देते मृतक के परिजन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मृत युवकों की पहचान घंघरी कल्याणखाप गांव निवासी एजाज और तस्लीम के रूप में की गई है.

दोनों युवक सोमवार शाम बाइक से लौट रहे थे गांव

मृतकों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कान्हाचट्टी में कल्याण विभाग के द्वारा छात्रों के वितरण के लिए मंगाई गई साइकिल फिंटिंग का कार्य करते थे. दोनों युवक सोमवार देर शाम घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसे में उनकी मौत हुई.

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चतरा-हजारीबाग रोड किया जाम

वहीं घटना के बाद मृत युवकों के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों और परिजनों ने दूसरे दिन शवों के साथ सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. साथ ही ग्रामीणों की मांग थी कि नो एंट्री का सख्ती से पालन कराया जाए. ग्रामीणों का आरोप है कि नो एंट्री का पालन नहीं कराए जाने से आए दिन हादसे होते हैं. वहीं इस दौरान चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ घंटों जाम रहा.

कोयला लोड वाहन के चालकों पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का लगाया आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चट्टीबारियातू परियोजना में कार्यरत प्रगति ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कोयला वाहन के कारण यह हादसा हुआ है. कोयला वाहन से चट्टीबारियातू से कटकमसांडी रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई का कार्य किया जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं.

ये भी पढ़ें-

चतरा में सड़क दुर्घटनाः एक युवती और खलासी की मौत, 16 लोग घायल, ब्रेक फेल होने से पलटी यात्री बस - Road accident in Chatra

चतरा में सड़क दुर्घटना, टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत

Road Accident In Chatra: चतरा में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details