बलौदाबाजार : नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है. जहां गोंडा पुलिया मोड़ पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. एक तेल टैंकर और सड़क पर खड़े खराब ट्रेलर के बीच टक्कर होने की वजह से दो लोगों की जलकर मौत हो गई है. इस घटना से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है.
ट्रेलर से टकराया टैंकर, 2 जिंदा जले :यह हादसा बुधवार रात गोंडा पुलिया मोड़ पर करीब 9 बजे हुआ. तेल टैंकर मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा की ओर जा रहा था. टैंकर में 20,000 लीटर ईंधन भरा हुआ था. गोंडा पुलिया मोड़ पर टैंकर अचानक एक खड़े हुए ट्रेलर से टकरा गया. ट्रेलर बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ा था, जिसकी वजह से टैंकर को संभलने का नौका नहीं मिला और ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई, जिससे टैंकर ड्राइवर और हेल्पर की जलकर मौत हो गई.
शनिवार रात 9 से 10 के दौरान ग्राम कोदवा और कोरा के बीचगोंडा पुलिया मोड़ के पास हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रेलर रायपुर की तरफ से आ रही थी. जिससे एक फ्यूल टैंकर टकरा गई है, जिससे आग लग गया था. आग को दमकल और जिला प्रशासन के सहयोग से बुजाया गया. टैंकर में दो लोगों की मौत हुई है : निधि नाग, SDOP, बलौदाबाजार