भीलवाड़ा : जिले से गुजरने वाले जयपुर उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार अल सुबह कोहरे के कारण हादसा हुआ. माण्डल थाना क्षेत्र के धूलखेड़ा चौराहे के निकट एक निजी स्लीपर यात्री बस पलट गई, जिसके कारण लगभग 24 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को उपचार के लिए माण्डल और भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया.
माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि माण्डल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूलखेड़ा चौराहे के निकट आज अल सुबह कोहरे के कारण अचानक अनियंत्रित होकर निजी बस पलट गई. बस में यात्रियों में से लगभग 24 यात्री घायल हो गए, जिनको भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसमें से 12 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सभी यात्री उज्जैन से पुष्कर जा रहे थे.