राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, 24 यात्री घायल - ROAD ACCIDENT

भीलवाड़ा में जयपुर उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्लीपर बस पलट गई. हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए.

कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पल्टी बस
कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पल्टी बस (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 10:02 AM IST

भीलवाड़ा : जिले से गुजरने वाले जयपुर उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार अल सुबह कोहरे के कारण हादसा हुआ. माण्डल थाना क्षेत्र के धूलखेड़ा चौराहे के निकट एक निजी स्लीपर यात्री बस पलट गई, जिसके कारण लगभग 24 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही माण्डल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को उपचार के लिए माण्डल और भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया.

माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि माण्डल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूलखेड़ा चौराहे के निकट आज अल सुबह कोहरे के कारण अचानक अनियंत्रित होकर निजी बस पलट गई. बस में यात्रियों में से लगभग 24 यात्री घायल हो गए, जिनको भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसमें से 12 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सभी यात्री उज्जैन से पुष्कर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें :राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

हाईवे पर लगा लंबा जाम : हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जहां पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस को हटाकर यातायात सुचारु किया. 10 दिन पूर्व भी माण्डल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठारी नदी की पुलिया पर भी कोहरे के कारण आपस में एक दर्जन वाहन टकरा गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details