राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ओवरटेक करने से हुआ सड़क हादसा, तीन लोग हुए घायल - 3 INJURED IN ROAD ACCIDENT

रविवार दोपहर को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक डम्फर ने पीछे से एक ट्रक को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं.

3 injured in Road Accident
सड़क हादसे में तीन घायल (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 5:06 PM IST

अलवर: दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर सोतानाला के पास रविवार दोपहर को ओवरटेक करते समय आगे चल रहे डम्फर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. हादसे में पिछले ट्रक के परखच्चे उड़ गए. मामले की सूचना लगते ही पनियाला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिली कि पनियाला के पास सड़क हादसा हो गया है.

उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देखा, तो तीन ट्रक आपस में टकराए हुए हैं. एक ट्रक चालक ने बताया कि वो हाइवे पर आगे चल रहा था, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर चालक ने क्रॉस करने की कोशिश की और आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. इस दौरान तीन लोगों को हल्की चोट आई हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक साइड हटाकर यातायात सुचारू रुप से चालू करवाया. गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया.

पढ़ें:खंडार थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में दो की मौके पर मौत, चार घायल - 2 DIED AND 4 INJURED IN ACCIDENT

वहीं दूसरा हादसा बहरोड़ के कांकर दोपा फ्लाईओवर पर हुआ. जहां बाबा श्याम के दर्शन कर दिल्ली जा रही गाड़ी का अगला टायर फट जाने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी चालक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details