देहरादून:रुड़की, हरिद्वार और दिल्ली नेशनल हाईवे पर कोहरे ने कोहराम मचाया है. दरअसल कोहरे की वजह से सोनाली पुल पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. पहले हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आलम ये है कि हाईवे पर सुबह लगभग 11 बजे और शाम 4 बजे के बाद से आसपास की गाड़ियां दिखनी बंद हो जाती हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कोहरे के कारण आपस में टकराई गाड़ियां:पहला हादसा तब हुआ जब एक ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया था, जिससे ड्राइवर ट्रैक्टर को साइड में लगाकर पहिया बदल रहा था, तभी अचानक पीछे से एक ट्राली ट्रैक्टर से टकरा गई. इसके बाद गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गई. गाड़ियों की टकराने की आवाज के बाद आसपास के लोगों और गाड़ी के अंदर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.