राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ट्रैक्टर व टेंपो में टक्कर, 3 की मौत, 11 घायल - Road Accident - ROAD ACCIDENT

बाड़मेर जिले की सीमा पर ट्रैवल टेंपो और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए.

बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हादसा
बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हादसा (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:01 AM IST

जैसलमेर : बाड़मेर जिले की सीमा पर स्थित शिव क्षेत्र के खोड़ाल में शुक्रवार रात को ट्रैवल टेंपो (मिनी बस) और ट्रैक्टर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 अन्य लोग घायल हो गए. टेंपो में सवार सभी लोग एक सगाई समारोह से लौट रहे थे. सभी लोग जैसलमेर की ओर आ रहे थे कि तभी बाड़मेर सीमा के समीप यह दर्दनाक घटना घटित हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शुक्रवार रात बरियाडा के पास ट्रैक्टर और मिनी बस में भीषण भिड़ंत हुई है. हादसे में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है, जबकि 11 अन्य लोग घायल हैं. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच कर शुरू कर दी है: हनुमान राम, शिव थानाधिकारी

हादसे के दौरान टेंपो सवार एहसान ने बताया कि अलाबचाया खान के बेटे की सगाई के लिए वे शुक्रवार को बाड़मेर गए थे. वहां से जैसलमेर लौटते समय शिव थाना इलाके में टेंपो ट्रैक्टर ट्रॉली में जाकर घुस गई. इसके बाद टेंपों सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में खेत में काम करने के बाद देर रात लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. दोनो वाहनों में 14 लोग सवार थे. हादसे में घायल 6 को बाड़मेर और 8 लोगों को जैसलमेर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें.भीषण हादसा : हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 यात्री घायल - ACCIDENT IN BHARATPUR

हादसे में 65 वर्षीय हाजी मोहम्मद हनीफ और 65 वर्षीय हाजी अला बचाया निवासी जैसलमेर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रैक्टर के पास खड़ी 50 वर्षीय महिला ढेली देवी निवासी बाड़मेर की मौत हो गई. हादसे में बाबु खां, असरफ खां, मेहबूब खां, अकबर अली, साजन अली और रातु खां और एक अन्य घायल हुए हैं. सभी घायल जैसलमेर के निवासी हैं. तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details